उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य विभाग एवं विधायक प्रतिनिधि रंगराजन चेरो के संयुक्त तत्वाधान में गुलालझरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों में बाटे गए 200 मेडिकेटेड मच्छरदानी

त्रिभुवन यादव युवा समाजसेवी के नेतृत्व में वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मछरदानी पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर दिखी मुस्कान,

दुद्धी(Ravi singh)सोनभद्र- दुद्धी तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुलालझरिया ग्राम पंचायत के प्रार्थमिक विद्यालय पर 200 मच्छरदानी का वितरण किया गया। मच्छरदानी वितरण के दौरान दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक के सुपुत्र व एच आर सी आदिवासी सेवा समिति के प्रबंधक राजन कुमार चेरो ने कहा कि निर्बल व कमजोर वर्गों के लिए बीमारियों से बचने के लिये मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज के अति निर्धन व गरीब लोगों तक लाभ पहुँचना चाहिए उसी के क्रम में उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज के अति पिछड़े व गरीब बस्ती में मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है ।मच्छरदानी पाकर समुंद्री देवी, अतवरिया देवी, भगवंती देवी, फुलकुंवर देवी,रामप्रसाद,मनोहर,अमीरा,संजय यादव ने प्रसन्नता जताई ।और कहा कि इस मलेरिया जैसे बीमारी से बचने हेतु मच्छरदानी का वितरण आप लोगो के द्वारा किया जा रहा है ।जो सराहनीय है। रामपरिखा रामकेश, गम्भीरा, देवनारायण, श्री किशुन, हीरालाल ,फूलवंती ने बताया कि हमलोगों के बीच अब तक कोई मच्छरदानी का वितरण नही किया था ।यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
मच्छरदानी वितरण के दौरान डॉक्टर गिरधारी लाल अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी, डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव ,डॉ गौरव अरुण ताडे, मुन्ना केसरी, त्रिभुवन यादव , रामलाल रमेश चेरो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button