उत्तर प्रदेश
मल्देवा में सागौन के 9 बोटे बरामद
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत मल्देवा गाँव मे आज मुखबिर की सूचना पर हाजी तौफ़ीद के घर के बाहर अवैध रूप से रखे 9 सागौन के बोटे वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाकर जब्त कर लिया| वन विभाग की टीम बोटों को जब्त करते हुए उसे किसी एक देखभाल हेतु सुपुर्दगी दे दी है|वन विभाग के दरोगा राधेश्याम ने बताया कि लकड़ी की नपत कराकर सिजिंग की कार्रवाई रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित की जा रही है | बोटों के कोई कागजात संबंधित द्वारा नहीं दिखाया जा सका है| टीम में वनरक्षक कन्हैयालाल , जगदीश ,माधो ,न्यूनतम वेतन कर्मी अशोक कुमार मौजूद रहें|