अपडेट,:चाचा और भतीजा के मर्डर और लूट कांड के तीन अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह गिरफ्तार

सोनभद्र;छत्तीसगढ़ से सरिया लदे ट्रक को लूट कर उसके चालक और खलासी की हत्या करने वाले गिरोह को सोनभद्र पुलिस ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देशी पिस्टल व दो देशी तमंचा सहित लूटी गई 34 कुंतल 62 किलो सरिया बरामद किया गया। तीनों आरोपी बनारस के निवासी हैं।
एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आरोपी विकास यादव, निवासी मुडैला तिमुंहानी मड़ुवाडीह, थाना मड़ुवाडीह, आशीष विश्वकर्मा, निवासी भिटारी, थाना लोहता और अविनाश सिंह, निवासी भिटारी, थाना लोहता(तीनों का जनपद बनारस) को मीडिया के सामने पेश किया। तीनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। मिर्जापुर, चंदौली और बनारस के विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। विकास यादव पर तो हत्या और हत्या के प्रयास के भी मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि मुखबिर के जरिए बुधवार की सुबह सूचना मिली कि 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ से सरिया लेकर चले ट्रक को लूट कर उसके चालक और खलासी की हत्या करने वाले गिरोह के सदस्य बभनी-म्योरपुर मार्ग पर स्थित पूर्वांचल ढाबा पर मौजूद हैं। यह फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर एसओजी, सर्विलांस और म्योरपुर थाना की पुलिस पहुंच गई। उक्त तीनों ढाबा से आगे एक पुलिया के पास मिल गए। हल्की मुठभेड़ के बाद तीनों को पकड़ लिया गया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों की निशानदेही पर बभनी थान के इकदिरी निवासी संतोष गुप्ता के गोदाम से 69 बंडल सरिया बरामद किया गया। सरिया का वजन 34 कुंतल 62 किलो है। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये है। तीनों के पास से .32 बोर का देशी पिस्टल, एक खोखा और छह जिंदा कारतूस, 315 बोर का दो देशी तमंचा भी मिला। तीनों के खिलाफ म्योरुपुर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इन अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया