अपडेट:अज्ञात कारणों से नव युवक ने आम के पेड़ मे फांसी लगाकर की आत्महत्या

सलखन(सरफुद्दीन)सोनभद्र:अज्ञात कारणों से एक नवयुवक ने आम के पेड़ मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।दिन दहाडे फांसी पर झुलते नवयुवक को देख आस -पास के लोगों की भीड़ जुट गयीं।लोगो की सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त परिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेज दिया। जानकारी के मुताबिक वाराणसी-शक्तीनगर हाइबे के कुछ दूर आप-पास के लोगों ने एक शव आम के पेड़ से रस्सी के सहारे झुलते देखा यह घटना सलखन बाजार मे लोगो को हुयी तो मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी लोगो ने मृत युवक की पहचान सलखन बाजार मे रहने वाले मोटरसाइकिल मित्री राम यादव(22)पुत्र दशरथ के रूप मे की जैसे यह घटना की जानकारी परिजनों को हुयी तो रोते बिलखते मौके पर पहुँचे वही सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर अन्त परिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेज दिए। वही लोगो का कहना है कि मृतक मोटरसाइकिल का मित्री के साथ साज-सज्जा का कलाकार था वह स्वभाव से एक अच्छा इंसान था किस वजह से उसने फांसी लगायी यह स्पष्ट नहीं है। वही पुलिस का कहना है कि मृतक ने किस वजह से फांसी लगायी इसके गहराई से जांच की जाएंगी।