उत्तर प्रदेश

सबस्टेशन शाहगंज के उपभोक्ता शिकायत की अभी तक नहीं की जुर्रत:जेई महेन्द्र प्रजापति

सबस्टेशन शाहगंज के उपभोक्ता शिकायत की अभी तक नहीं की जुर्रत  :जेई महेन्द्र प्रजापति

सोनभद्र- सबस्टेशन शाहगंज के अंतर्गत आने वाले शाहगंज, खजुरी, बरवा, गौरीशंकर, अरंगी फिडरो के उपभोक्ता आऐ दिन अत्यधिक बिजली कटौती से परेशान हैं और 24 घंटे में 15 घंटे ही बमुश्किल से बिजली मिल पा रही है। इन सभी फिडरो मे ज्यादातर बिजली कटौती शाहगंज, खजुरी फिडर मे आम बात हो गई है और आऐ दिन शाम ढलते ही फाल्ट बताकर कटौती की जाती हैं जिससे भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान है। जब बिजली कटौती की बात की शिकायत सेलफोन पर जेई महेन्द्र प्रजापति से की गई तो सबसे पहले उपभोक्ता नंबर के साथ शिकायत करने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि पिछले एक साल में शिकायत की किसी उपभोक्ता ने ऐसी जुर्रत नहीं की और एक सवाल के जबाब मे बताया गया कि परिक्षेत्र के बाहर मुझे मुख्यालय पर रहने का निर्देश प्राप्त हैं साथ ही दुबारा बीना उपभोक्ता नंबर के फोन कर शिकायत दर्ज करने को मना किया गया। उपभोक्ता जब अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा सकते तो समस्या का समाधान मिलना क्या संभव है? इस बात से स्थानीय उपभोक्ताओं मे रोष व्याप्त है और सबस्टेशन के जेई महेन्द्र प्रजापति के दहशत से उपभोक्ता सुनील, अनील पांडेय,पत्रकार संतोष नागर,श्री प्रकाश सिंह, आलोक पटवा, मनोज केशरी, गोविंद केशरी, विजय कुमार केशरी सहित लोगों का दवी जुवान मे कहना है कि बिजली कटौती की शिकायत भी दर्ज कराना अब मुश्किलों से भरा पड़ा है। उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से विद्युत कटौती की समस्या से छुटकारा दिलाने व नियुक्त कर्मचारी के द्वारा सीयूजी नंबर पर फोन नही करने के फरमान से सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button