उत्तर प्रदेश

19 फरवरी को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने किया बैठक

रामगढ़(विनय सिंह चंदेल)ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष निगम मिश्रा जी के अध्यक्षता में गल्ला मंडी समिति रामगढ़ में 19 फरवरी को होने वाले किसान महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्य अतिथि विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश देव पांडेय ने कहा कि इस सरकार के कथनी और करनी में फर्क है जिस किसानों के दम पर भाजपा की सरकार बनी आज उन्ही किसानों के समाप्ति के के लिए तीन नए काले कृषि कानून अध्यादेश के माध्यम से बिना किसानों व विपक्ष से चर्चा किए चोर दरवाजे से बिल लाकर ध्वनि मत से पास करा कर अपने पूंजीपति मित्रो को पूरे देश के जमीन सम्पदा का कमान देने के उद्देश्य से यह कानून लाया गया जिसका किसान 3 महीनों से विरोध कर रहा है किसान आंदोलन में अबतक 200 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके है पर आज तक देश के प्रधानमंत्री ने उसपर अपना मुह तक नही खोला जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है

मुख्यअतिथि इंटक के जिलाध्यक्ष श्री हरदेव नरायन तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के नियत और नीति में खोट है यह देश को हिन्दू मुसलमान में और किसान को लघु और सीमांत में बाटने का काम सुरु से ही कर रही हद तो तब हो गया जब किसानों की जमीन भी उधोगपतियो को सौंपने का कानून लेकर आई कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अपने नेता श्री राहुल गांधी जी व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में इस काले कानून का पुरजोर विरोध कर रही जिसमे सोनभद्र से 28 कार्यकर्ताओ को जेल भेजने का काम भी इसी तानाशाही सरकार ने किया लेकिन कांग्रेस पार्टी का तिरँगेमन सिपाही हर हाल में इस फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ किसानों के समर्थन में उनके हक और हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ती रहेगी..

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि आम जनमानस के रक्षा सुरक्षा एवं विकास के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है आज़ादी की लड़ाई से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी का सहादत एव कुर्बानियों का इतिहास रहा है आज मोदी सरकार आम जनमानस को त्रस्त कर रही कोटे पर का मिट्टी का तेल चीनी बंद कर दिया विधवा बृद्धा पेंशन में भी कटौती की जा रही आज आम जनता परेसान है किसान नवजवान महिला परेसान है जिनके हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी

कार्यक्रम में सम्बोधित करने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय,सेवादल के जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक,युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी,एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी जी,सेवादल के जिला महासचिव मृदुल मिश्रा,रामानंद पांडेय,जितेंद्र पांडेय,गुंजन श्रीवास्तव,प्रमोद पांडेय दीपू,सन्नी शुक्ला,सीतला सिंह पटेल,सेराज अहमद,नागेंद्र देव पांडेय,विमला देवी मुरली मनोहर,कृष्ण कुमार,रमाकांत,विमलेश विश्वकर्मा,राम प्रवेश, कमलेश चौहान,लालता प्रसाद,कमलेश कहार,लक्क्ष्मी कांत,मोहम्मद सलीम संबोधित किए..कार्यक्रम का संचालन श्री मोहर मनी पाठक ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button