सदभावना राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट मैच में उत्तर प्रदेश महिला टीम बनी विजेता
सोनभद्र- स्व० गौरीशंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सदभावना मैच उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम व बिहार महिला क्रिकेट टीम के बीच जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज के प्रांगण में शुक्रवार को खेला गया। खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार क्षेत्रीय महामंत्री काशी प्रांन्त कोमल पांडेय ने सर्वप्रथम परिचय प्राप्त किया व विशिष्ट अतिथि रामविलास सिंह पटेल के द्वारा मैच में चाँदी के सिक्के से टाँस उछाला गया जिसमे बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर 74 रन बनाए जबाब में उतरी उत्तर प्रदेश की टीम मात्र 11 ओवर में ही धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर जीत दर्ज कर ट्राँफी पर कब्जा किया और बिहार महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर सदभावना मैच मे जीत हासिल किया। उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान
शिप्रा गोस्वामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेदो पर 49 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके 1 छक्के शामिल थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोलू केशरी के द्वारा शिप्रा को मोबाइल प्रदान किया गया व विजेता टीम को आशुतोष सिंह पटेल के द्वारा चाँदी का सिक्का पुरस्कार स्वरूप दिया गया। सदभावना मैच में विजेता व उपविजेता टीम के कैप्टन शिप्रा गोस्वामी को एक्कीस सौ रुपये नगद एवं प्रीति को ग्यारह सौ रुपये नगद पुरस्कार पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव की तरफ से मेहमान महिला खिलाडियों को प्रदान किया गया। विजेता व उपविजेता टीम को रवि केशरी के द्वारा ट्राँफी प्रदान किया गया व दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ियों को थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह व कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया व मनोज केशरी एवं राकेश केशरी के द्वारा दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ियों को चाँदी की कलम पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में अमित सिंह व नारायण सोनी और कमेंटेटर की भूमिका में अमृत गुप्ता एवं स्कोरर सुनील चौबे रहे। इस मौके पर चौकी प्रभारी आशीष सिंह, देवेंद्र पांडेय, मनोज केशरी, शुभम सोनी, आलोक पटवा, सचिन पांडेय,सुधीर मिश्रा, कृष्णा पटेल उर्फ छोटू पटेल, सुरेश सिंह, सुशील सिंह, आकाशबली सिंह,लवकुश पाठक, संदीप सिंह, नीरज चौबे,शनि गुप्ता, मनीष केशरी, रोहित सिंह,कन्हैया सिंह पटेल समेत पुलिस विभाग समेत स्कूल की छात्राएं व हजारों महिला व पुरुष दर्शकों ने सदभावना मैच का लुत्फ उठाया।