उत्तर प्रदेश
लगातार मिल रहे शिकायत को लेकर अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग ने जेसीबी से खुदवा डाली सुरक्षा खाई

सूत्रों का कहना है। कि डूमरडीहा, गुलाझरिया ठेमा नदी में एक दो अवैध खननकर्ता बेखोफ दिन रात करते है, नदी से बालू की उठान।।
दुद्धी(रवि सिंह)तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरडीहा,व गुलालझरिया मैं अवैध खनन के मद्देनजर रेंज अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा मिलकर जेसीबी के मदद से सुरक्षा खाई ख़ुदवाई गई जिससे अवैध खनन रोका जा सके, और नदी का अस्तित्व बच सके ।वन विभाग की टीम को कई बार अवैध उत्खनन की शिकायत मिला रही थी, टीम के पहुंचने तक ट्रैक्टर चालक फरार हो जाया करते थे, जिस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा खाई वन विभाग के द्वारा खुदवाई गई, इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी बघाडू रेंज ,समेत सर्वेश सिंह बंधु राम सुरेश सिंह साजिद हुसैन तथा सत्यनारायण उपस्थित रहे l