उत्तर प्रदेश
गिट्टी लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल
गिट्टी लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी ,चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल
-गिट्टी लदी ट्रक के उड़े परखच्चे, मार्ग पर बिखरा गिट्टी।
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता सलखन)सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग पटवध मे गुरूवार की सायं चैकिंग के डर से गिट्टी लदी ट्रक वापस चोपन की तरफ भागते समय अनियंत्रित होकर पलट गयी इस घटना में ट्रक चालक व खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वही गिट्टी लदे ट्रक के परखच्चे उड़ गये
और गिट्टी मार्ग पर बिखर गया जिसमे ट्रक चालक अजय(30) खलासी विकास (27)गंभीर रूप से जख्मी हो गये सूचना पर मौके पर पहुँची चोपन पुलिस ने स्थानिय लोगो के मदत से चालक व खलासी को जिला अस्पताल भेज दिया।