*वाडी परियोजना के अंतर्गत हो रहे कार्यो का किया निरीक्षण
*वाडी परियोजना के अंतर्गत हो रहे कार्यो का किया निरीक्षण
किसानों को जागरूक करने के लिए लगाया शिविर दी जानकारी
अधिक आमदनी व मुनाफे को लेकर कैसे करें बाड़ी बागवानी की रखरखाव,व सुरक्षा
दुद्धी( रवि सिंह)सोनभद्र:चोपन ब्लाक के नक्सल प्रभावित गांव कन्हौरा व छिकडा टोला में नाबार्ड के डी0 डी0 एम सर के द्वारा वाडी परियोजना के अंतर्गत हो कार्यो का निरीक्षण हेतु वाडी किसानों व महिलाओं के साथ बैठक कर सभी को मास्क वितरण किया गया व कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दिया गया व इससे बचाव के लिए सावधानियां रखने योग्य बाते नाबार्ड के डी0 डी0 एम सर के द्वारा वाडी किसानों को बतलाया गया।बैठक के बाद वाडी एरिया का भ्रमण कर किसानों को बागवानी के रख रखाव व सुरक्षा के आवश्यक बातें
बतलाया गया। किसानों को वाडी से होने वाले आमदनी के बारे में जानकारी लिया गया। वाडी भ्रमण के दौरान वाडी में हुए सुरक्षा खाई व मेढबन्दी कार्य का भी निरिक्षण किया गया। इस वर्ष नये पौध लगाने के लिए खुदाई हो रहे गड्ढों व सी पी टी का भी निरीक्षण किया गया। बैठक व फिल्ड विजिट के दौरान नाबार्ड से डी डी एम श्री पंकज कुमार सिंह व डवलपमेंट आल्टरनेटिव्स संस्था से के एम त्रिपाठी, पंकज कुमार सिंह व अरविन्द कुमार तिवारी उपस्थित थे।