उत्तर प्रदेशसोनभद्र
टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की बीच पलटी l

अनिल जायसवाल
डाला सोंनभद्र,,बाल बाल बचे ट्रक ड्राइवर गोविंद पुत्र विक्रमा ग्राम कौड़िया अदलहाट। रेणुकूट की तरफ से कोयला लदी ट्रक से जा रहा था तभी उसकी अचानक टायर फट जाने से कोयले लदी ट्रक ग्राम सभा कोटा के टोला पतगरी के हाईवे बीचो बीच अनियंत्रित होकर पलट गई यह घटना लगभग शाम 5:00 बजे की है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चोपन थाना क्षेत्र के डायल 112 नंबर की पुलिस ने घायल हुए ट्रक ड्राइवर व खलासी को चोपन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया