बकाया मजदूरी को लेकर नगवां में प्रदर्शन

खलियाली(ओम प्रकाश जायसवाल)विकास खण्ड नगवां ग्राम पंचायत खलियारी के मजदूरों ने बकाया मजदूरी को लेकर सोमवार के दिन ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि तीन माह पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा लालता पाण्डेय के घर से मुन्ना हरिजन के घर तक इन्टर लाकिंग खरंजा का कार्य कराया गया जिसमें एक माह के लगभग की मजदूरी अभी तक नहीं मिली है। प्रधान से कई बार कहे जाने के बावजूद अभी तक हम सब का भुगतान नही हो पाया कई बार ब्लाक पर भी सचिव से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा जिससे मजदूर भुखमरी का शिकार होने के कगार पर है। जिसको लेकर आज सब मजदूर अपने भुगतान को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर बकाया मजदूरी भुगतान कराये जाने का ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी नगवां को देकर मांग की कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर हम सब गरीब मजदूरों का बकाया भुगतान नही कराया गया तो हम सब मजदूर बाल परिवार सहित जिला मुख्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालो में रमिता, प्रभावती, केवली, सबिता, मौसम, सुचिता, रजवन्ति, गुलवासी, उर्मिला, मतरजी, गुलवासी, लक्ष्मीना, धनेसरी, महराजी, धनन्जय, तेजिया आदि दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।