उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अनपरा थाना का किया वार्षिक निरीक्षण

वली अहमद सिद्दीकी,

अनपरा/सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अनपरा थाना का किया वार्षिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखो को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव हेतु तथा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल,वाहनो के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने ,आइजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़,अपराध की घटनाओं पर रोकथाम करने, क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त,काम्बिंग एवं जनचौपाल, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग को प्रभावी तरीके से करने,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह, एसएसआइ मनोज ठाकुर,रेनुसागर चौकी इंचार्ज वंश नारायण राय सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button