कृषि कानून विल के बिरोध में किया सी पी एम नेताओ ने बैठक

सोनभद्र:प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिकास खण्ड करमा कोतवाली रॉबर्ट्सगंज के बकाही गांव के पंचायत भवन पर सीपीएम माले का किसान सम्मेलन व तीनों कृषि कानून बिल के विरोध में व अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर सीपीएम माले के जिला सचिव नंदलाल आर्य के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो लगभग तीन घण्टे तक चला कार्यक्रम में जिला प्रभारी प्रेम नाथ राय ने उपस्थित ग्रामीणों को कृषि विल के बारे मेंजानकरी देते हुए बताये की यह कानून किसानों के हित मे कभी भी नही हो सकता है हम सभी किसानों मजदूरों को एक जुट होकर कृषि बिल का विरोध तब तक करना है जब तक सरकार कानून वापस नही ले लेती है ।यह अभियान चलता रहेगा।कार्यक्रम में सीपीएम माले केसचिव नन्दलाल आर्य ने भी लोगो को इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक किये और स्थानीय समस्यायों पानी, विजली आदि के बारे में भी लोगो से जाना और निवारण कराने का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रधान लाल बहादुर मौर्य, बिजय बहादुर, मौर्य, मिठाई लाल, प्यारेलाल, रामु भारती , कुबेर, राजू भारती श्रवण कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।