उत्तर प्रदेश

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च

म्योरपुर(saty pal singh)गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आसमान छूती महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही जनता के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया तथा दो किलोमीटर पैदल मार्च किया। इस पैदल मार्च के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व पीसीसी सदस्य माननीय वीके मिश्रा रहे।
दरअसल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने देश भर के कांग्रेसियों को यह निर्देश दिया है कि आज के दिन 24 फरवरी को देश व प्रदेश की हर विधानसभाओं में एक जगह पैदल मार्च किया जाए दौरान पैदल मार्च केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल गैस व कृषि काले कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए देश हित में आंदोलन खड़ा किया जाए ताकि केंद्र सरकार बढ़ती हुई महंगाई गिरती अर्थव्यवस्था व देश भर के करोड़ों करोड़ आंदोलित किसानों की समस्याओं पर गौर फरमाते हुए कुछ कड़े कदम उठा सके
मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने पैदल मार्च के उपरांत प्रेस को बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू जी व प्रियंका गांधीजी तथा जिलाध्यक्ष रामराज गौड़ के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।
कांग्रेस के इस कार्यक्रम में दुद्धी विधानसभा के दुद्धी बभनी व म्योरपुर ब्लाक अध्यक्ष श्री रामचंद्र पनिका राजेंद्र भारती व सुनील कुमार तिवारी अपने अपने दलबल के साथ इस पैदल मार्च में हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओपी सिंह ऋषि पासवान कोटा न्याय पंचायत अध्यक्ष श्री रामरक्षा दुबे श्री राम जीत पनिका रामसेवक पनिका रमेश रोशन मोहम्मद अजीम रामकेश पनिका सीताराम गौड़ रमेश सोनी श्रीमती शिवकुमारी श्रीमती मानमती देवी श्रीमती सुनीता देवी श्रीमती साधना देवी व श्रीमती इंदिरा देवी सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button