उत्तर प्रदेश

बीईओ पद पर चयनित प्रतिभा सिंह को किया गया सम्मानित

घोरावल (पी डी)घोरावल खंड शिक्षा अधिकारी पद पर चयनित प्राथमिक विद्यालय कांशीराम आवास घोरावल की शिक्षिका प्रतिभा सिंह को बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सम्मानित किया गया।बताते चलें कि घोरावल तहसील क्षेत्र के बकौली गांव की होनहार बिटिया प्रतिभा सिंह ने बीईओ परीक्षा 2020 में सफलता अर्जित किया है।बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद्र राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने प्रतिभा को स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बीएसए डॉ गोरखनाथ ने कहा कि प्रतिभा ने अपने मेहनत व समर्पण से सफलता प्राप्त कर घोरावल क्षेत्र एवं बेसिक शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया है।उन्होंने मायका व ससुराल दोनों परिवारों का गौरव बढ़ाया है।प्रतिभा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति, माता पिता,परिजनों व सहयोगियों को दिया है।वह पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानती हैं।वह सिविल सेवक बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती हैं।प्रतिभा सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत व अच्छी रणनीति ही प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता का मूलमंत्र है।इस अवसर पर सामुदायिक शिक्षा के जिला समन्वयक जयप्रकाश वर्मा, एआरपी अविनाश शुक्ला, अखिलेश सिंह, अशोक मिश्रा, राजेंद्र मानव,आलोक भारती इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button