राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ
ओबरा(jay dip gupta)सोनभद्र:नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सोमवार को महाविद्यालय परिसर में माँ सरस्वती वन्दना,राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, स्वागत गीत के साथ किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह सेवा की पहली सीढ़ी है इसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है।इसके अंतर्गत किये गए कार्यों से समाज मे जागरूकता आती है।साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी सेवा भाव से कार्य करें व अनुशासन का पालन करें।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गोविंद यादव सहायक श्रम आयुक्त श्रम विभाग पिपरी ने शिविरार्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया व सरकारी योजनाओं को जन जन में पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।वही प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सैनी ने मिशन शक्ति के बारे में छात्राओं को सुरक्षा व बचाव के बारें में विस्तार से बताया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो उपेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह के बारे में एवं शिविर के उद्देश्य व कार्ययोजना के बारे में शिविरार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया।मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने किया वही स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन डॉ विभा पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ किशोर कुमार सिंह,प्रो राजेश प्रसाद,डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह एवं तमाम शिविरार्थी उपस्थित रहें।