उत्तर प्रदेश

सामुदायिक शौचालय के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सामुदायिक शौचालय के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

डाला(अनिल कुमार अग्रहरि)आज ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुंडी के बॉडी वार्ड नंबर 2 स्थित सामुदायिक शौचालय को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए । एक तो सामने बरसात और जंगल की वजह से जंगली जन्तुओ का डर के कारण लोगों को शौच जाने में तरह तरह की समस्या सामने आने लगी स्वच्छ भारत अभियान की दृष्टि से यहां पिछड़ा क्षेत्र आयोग अनुदान निधि योजना ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी वार्ड नंबर 2 अघोर सेवा सदन के पास बने सामुदायिक शौचालय निर्माण सन 08/09/2015 को ग्राम विकाश अधिकारी अरुण उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया था । जो भ्रस्टाचार का भेट चढ गया। ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी बॉडी टोला स्थित सेवा सदन स्कूल के पास लाखो रुपये की लागत से बना शौचालय से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली कि अब गन्दगी गांव में नही होगी। जहां पंचायत द्वारा समरसेबल पम्प भी लगाए गए थे । उसी के साथ साथ एक आवाश भी सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गयी । जो भरस्टाचार की भेंट का जीता जागता नमूना बन कर रह गया ।सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में ग्रामप्रधान व अधिकारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, गांव-गांव स्वच्छता जागरुकता के ढोल पीटे, घर,घर शौचालय तैयार कराए, गांवों में जश्न मनाया गया और अधिकारियों सहित ग्रामीणों ने सरकारी तमगा हासिल कर खूब वाहवाही भी लूटी। लेकिन निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े ये शौचालय महज कुछ ही महिनों में ही ढोल की पोल बनकर स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाते नजर आए अब ग्रामीणओं ने इन शौचालयों गंदगी व अव्यवस्था को लेकर शौच जाना तो बंद कर ही दिया है और सुना सुना पड़ा शौचालय में नशा खोरी वालो ने जम कर अपना रोटी सेका।

ग्रामीणों द्वारा उक्त आशय की जानकारी जब अपने क्षेत्रीय ओबरा विधायक संजीव गौड़ को 28 मई के दिन दिया गया था इस सम्बन्ध में विधायक द्वारा तुरंत ही डी.पी.आर.ओ. को सूचित करते हुए उसे चालू कराने की बात कही गयी । इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा । पर आज 20 दिन बीत जाने के बावजूद को भी आशा की किरण नजर नही आया। तो इस सम्बंध में ग्राम विकाश अधिकारी सुनील पाल से 18/06/2020 को सम्पर्क करना चाहे तो उन्होंने फोन उठाना की उचित नही समझा। जिससे लोगों के आशा पर निशारा दिखने लगी।

इस सम्बंध में ग्राम प्रधान से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया तो ग्राम प्रधान बिल्लीमारकुंडी द्वारा बताया गया कि इसे कार्ययोजना में मरम्मत के लिए डलवा दिया गया है जीसका एक हफ्ते से 10 दिन के अंदर काम करा दिया

जाएगा । और यदि पुराना समर्सिबल सही नही पाया गया तो नया लगवा दिया जाएगा। जिससे ग्रामीणों में पुनः खुशी की उम्मीद जगने लगी ।जिसमे चांदनी , लक्ष्मी , सपना, उर्मिला देवी,सुनीता देवी, विमला देवी, इंदु देवी व विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष अंशु पटेल, विकास जैन, गोविंद भारद्वाज,दीपक सिंह,सत्यम राय, सलीम मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button