उत्तर प्रदेश
नाबालिक ने लगाई फाँसी, मौत

सोनभद्र:बभनी थाना क्षेत्र के भंवर गांव निवासी 15 वर्षीय युवती का शव घर के बडेर से लटकता मिला। परिजनों ने मामले की सूचना बभनी पुलिस को दी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भिजवा दिया।
भवर गाव निवासी 15 वर्षीय संजू पुत्री भोलाराम यादव का शव घर के अन्दर बडेर से झुलता मिला। लडकी के पिता ने बभनी थाने मे तहरीर देकर घटना की सूचना दी। मृतक कक्षा नौ की छात्रा थी। जब लड़की ने फांसी लगाया तब परिवार के लोग बाहर थे। काफी देर बाद जब लड़की घर से बाहर नहीं आयी तो परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा की घर के बडेर से रस्सी से उसका शव झूल रहा था। प्रभारी निरिक्षक अभय नारायण तिवारी व उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अभी कोई कारण सामने नहीं आ रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।