उत्तर प्रदेश
राष्ट्रपति कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस बलों व केंद्रित पुलिस बलों के रहने के लिए विभिन्न संस्थाओं का किया मुआयना

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| 14 मार्च को भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद का आगमन सेवा कुंज आश्रम कारीडाड चपकी में होने जा रहा है ,उनके आगमन को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है ,उसी क्रम में आज महामहिम के जनपद सोनभद्र में आगमन के दृष्टिगत भारी मात्रा में पुलिस बल और केंद्रीय बल के रहने के लिए आज उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने आज दुद्धी राजकीय इंटर कालेज ,राजकीय बालिका इंटर कालेज के साथ म्योरपुर ,बभनी , बीजपुर तथा रेनुकूट ,पिपरी आदि स्थानों पर स्थित विद्यालयों व संस्थाओं का निरीक्षण किया| निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संस्थानों में कमरे व पानी की व्यवस्था ,स्नानागार , शौचालयों आदि के स्थिति को अवलोकन किया|