ब्रेकिंग – ट्रक व बोलेरो की टक्कर में दो की मौत,चार गंभीर रूप से घायल

म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)।थाना क्षेत्र म्योरपुर के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर कटबंधवा(काचन)मोड़ के करीब शुक्रवार की सांयकाल बोलेरो-टीपर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया।शुक्रवार की शाम बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर थाना क्षेत्र म्योरपुर के कटबंधवा(काचन)मोड़ के समीप टीपर और बोलेरे में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बोलेरो सवार रिया 18 वर्ष पुत्री देवेन्द्र चंद्रवंशी, रिति 40 वर्ष पत्नी देवेन्द्र चंद्रवंशी, अंश 6 वर्ष,आदित्य 12 वर्ष पुत्रगण देवेन्द्र चंद्रवंशी निवासी बैढ़न मध्यप्रदेश तथा चालक
रमेश यादव 35 वर्ष पुत्र रमाकांत यादव निवासी बसोदा मध्यप्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हे एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० डीके चतुर्वेदी ने देवेंद्र चंद्रवंशी तथा चालक रमेश यादव को मृत लाया घोषित कर दिया।बताया गया कि पीड़ित परिवार बैढ़न से हनुमंता,
नगर(झारखंड)सगाई के कार्यक्रम में जा रहे थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए।वहीं घटना के बाद टीपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंची म्योरपुर पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी।