उत्तर प्रदेश

पगिया ग्राम पंचायत के प्रधानी आरक्षण को लेकर समाज सेवी मुस्तकीम खान ने डीएम को सौंपा आपत्ति पत्र

(मुस्तकीम खान)सोनभद्र।ग्राम पंचायत पगिया विकास खण्ड करमा जनपद सोनभद्र का प्रधान सीट1995से लेकर आज तक कभी अनारक्षित(UR)नहीं हुई उक्त बातें समाज सेवी मुस्तकीम खान ने कहीं।युवा समाज सेवी पण्डित विपिन तिवारी के अगुवाई में आपत्ति पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा गया।अनारक्षित(UR)सीट न होने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि 1995से लेकर आज तक BC और OBC तीन बार सीट आ चुकी है लेकिन जनरल पुरुष एक बार भी नहीं आया है इसलिए जनहित को देखते हुए पगिया ग्राम पंचायत की सीट जनरल पुरूष किया जाय।इस मौके पर सोनल सिंह, राजकुमार सिंह, मुस्तकीम खान, अब्दुल क़ादिर, कमलेश भारती, राम जीत भारती शरीफ अहमद खान, शहजाद खान चन्द्र शेखर मौर्य, प्रमोद कुमार, संदीप मौर्य आदि दर्जनों लोग थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button