उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:अनियंत्रित बालू लदे 400 फिट के टिपर ने 10 वर्षीय बच्ची को मारी टक्कर ,ट्रामा सेंटर रेफर

दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में घटी घटना
अपनी माँ के साथ दुद्धी बाजार जाने के लिए अपने घर से मुख्य मार्ग पर टेम्पू पकड़ने आयी थी बच्ची।।
दोपहर 1 बजे रमेश कुशवाहा के घर के पास घटी घटना
दुद्धी से बालू लादकर रजखड़ की ओर जा रहा था टिपर 10 वर्ष की बच्ची को मारा धक्का,
स्थानी ग्रामीणों में बताया कि आकृति कुमारी उम्र 10 वर्ष पुत्री मदन लाल निवासी ग्राम रजखड की रहने वाली है।।
बच्ची के पिता गुजरात में काम करते हैं।