जिलाधिकारी द्वारा अवैध परिवहन व ओवरलोड रोकने के लिए बनाई गई जाँच संयुक्त टीम ने छग पंजीकृत बगैर प्रपत्र रेत का परिवहन कर रहे ,2 ट्रकों व ओवरलोड 11 ट्रकों के विरुद्ध की कार्रवाई

उपजिलाधिकारी दुद्धी व सीओ के निर्देशन पर पिपरी, म्योरपुर , हाथीनाला थाना क्षेत्र में रात भर करती रही चक्रमण
दुद्धी सोनभद्र| डीएम सोनभद्र के निर्देश के अनुपालन के क्रम व दुद्धी एसडीएम श्रीरमेश कुमार व सीओ के कुशल मार्गदर्शन में कल शुक्रवार की रात्रि परिवहन ,खनिज व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से खनिजों के परिवहन का जांच अभियान देर रात्रि तक चलाया जिसमें उपरोक्त तीनों थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेत का परिवहन कर रहे 13 ट्रकों को पकड़ा गया जिसमें हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रपत्र पर अंकित मात्रा से अधिक मात्रा का परिवहन कर रहे दो ट्रकों का चालान किया गया , वहीं पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना अन्तर्राजिय परिवहन पास के परिवहन करते पाया गया इस वाहन का भी चालान किया गया| वहीं म्योरपुर थाना क्षेत्र की अंतर्गत परिवहन प्रपत्र पर अंकित मात्रा से अधिक परिवहन कर रहे 10 वाहनों का चालान कर दिया गया जिसमें एक वाहन बिना परमिट ही बालू का परिवहन करना पाया गया | उक्त सभी वाहनों को संबंधित थानों के अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया|टीम में एआरटीओ प्रवर्तन पीएस राय , खनिज निरीक्षक बीपी सिंह , खनिज मोहर्रिर लक्ष्मीनारायण के साथ संबंधित थानों के पुलिस मौजूद रहें उक्त आशय की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी श्री रमेश कुमार ने बताया कि अधूरे प्रपत्रों व बगैर प्रपत्र खनिजों के परिवहन कर रहे वाहनों की धर पकड़ औचक अभियान जारी रहेगा| शुक्रवार की रात्रि संयुक्त टीम के अभियान से ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति रही ,कुछ ट्रक चालक हाइवे छोड़कर कहीं पेट्रोल पम्प तो कहीं संपर्क मार्गों में वाहन लेकर घुस गए|