कोंन थाना प्रभारी निरीक्षक,स्वाट टीम और एसओजी की संयुक्त टीम ने युवती के नृशंस हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

कोंन थाना प्रभारी निरीक्षक,स्वाट टीम और एसओजी की संयुक्त टीम ने युवती के नृशंस हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सलैयाड़ीह में बीते 29 अक्टूबर को हुए युवती की नृशंस हत्या का आरोपी को कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव,स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह और एसओजी टीम ने झारखंड बार्डर के खरौंधी से किया गिरफ्तार। बतादें की 29 अक्टूबर को सलैयाडीह बाजार निवासीनी सफीना पुत्री अली रोशन अपने घर मे गम्भीर स्थिती में घायल अचेत पड़ी थी। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव मौके पर पहुचे और घायल युवती को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजवाया जहां
उसकी गम्भीर स्थिती को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया वहीं वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध मे मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर थाना कोन मे आइपीसी की धारा 302/452 मे मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक कोन व पुलिस के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से सूचना संजाल तैयार किया गया। स्वाट, एसओजी,सर्विलांस टीम व थाना कोन पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त झारखंड बार्डर पर इस वक़्त है मुखबिर की सूचना को मानते हुए झारखंड बार्डर पर पुलिस टीम पहुंची और खारौंधी झारखण्ड बार्डर से अभियुक्त राहुल कन्नौजिया पुत्र रविन्द्र निवासी नौडिहा थाना कोन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन व आलाकत्ल फावड़ा की बरामदगी किया गया।गिरफ्तारी करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव,प्रभारी स्वाट टीम प्रदीप सिंह,प्रभारी स्वाट सरोजमा सिंह,प्रभारी एस ओ जी अमित त्रिपाठी समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा इस अज्ञात हत्या के संगीन अपराध के त्वरित व सफल अनावरण पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।