मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारी पूरी,251 जोड़े होंगे एक दूजे के

सोनभद्र:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से 251 जोड़ों की शादी होगी। इसे लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। सोमवार को पंडाल तैयार करने और मंच आदि बनाने का कार्य चल रहा था। बरातियों और घरातियों के ठहरने की व्यवस्था से लेकर विवाह के रस्म अदायगी तक की व्यवस्था की जा रही है। मंगलवार की सुबह तक सारी व्यवस्था पूूरी कर ली जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नौ मार्च मंगलवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान परिसर राबर्ट्सगंज में समारोह पूर्वक दो लाख रुपये वार्षिक आमदनी, पात्र व्यक्तियों की बेटियों की शादी सरकारी खर्चे पर समारोह पूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह पूर्वक शादी कराने की सभी तैयारियां पूरी करा ली गयी है। दो लाख रुपये वार्षिक आमदनी, पात्र नागरिकों के बेटियों की शादी सरकारी खर्चे पर कराई जा रही है। 51-51 हजार रुपये प्रति जोड़े के शादी पर खर्च सरकार द्वारा दिया जा रहा है। गौरतलब है कि डायट परिसर में मंगलवार को 251 जोड़ों की शादी सरकारी खर्चे पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत किया जाएगा।