पेड़ से लटककर युवक ने की खुदकुशी
बीजपुर(बग्घा सिंह)ग्राम सभा लीलाडेवा में बीती रात्रि युवक ने किसी बात से नाराज होकर घर के समीप कटहल के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मंगलवार की सुबह वाकये की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया।उप निरीक्षक एन एन सिंह ने बताया कि कृष्ण चन्द 22 पुत्र राधेश्याम निवासी लीलाडेवा किसी बात से नाराज होकर सोमवार की रात्रि में मौका देखकर घर के समीप कटहल के पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सुबह किसी की निगाह पड़ी तो परिजनों को सूचना दी।खबर पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों ने स्थिति देख जमीन तले पाव खिसक गए।परिजनों में चीख पुकार मच गई।सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।अविवाहित युवक द्वारा उठाए गए इस कदम की चर्चा तरह तरह से की जा रही है।पुलिस वास्तविकता के अन्य पहलुओं की जाँच गहनता से कर रही है।