उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में गूंजी शहनाई,251 जोड़े हुए एक दूजे के

धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ जिले के जनप्रतिनिधिगणों, उच्चाधिकारियों व प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में हुआ सम्पन्न

सोनभद्:मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मंगलवार को सोनभद्र के डायट परिसर में धूम-धाम व धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ जिले के जनप्रतिनिधिगणों, उच्चाधिकारियों व प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में 251 जोड़ों की सरकारी खर्चे पर शादी सम्पन्न करायी गयी। प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सोनभद्र जिले के डायट परिसर में 251 जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई। शादी समारोह की सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा व उनके पूरे टीम ने संभाले हुए थे। कार्यक्रम में विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष सत्यनारायण, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल सहित समाजसेवी जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी व कार्मिकगण द्वारा धार्मिक पूजा, जयमाल, सिन्दूरदान, शादी के सात फेरे कराकर शादी धूम-धाम के साथ ही वैदिक मन्त्ररोच्चार व हिन्दू रिति-रिवाज के साथ समारोह पूर्वक शादी सम्पन्न करायी गयी। बाकायदे बारात आयी, बारात का स्वागत किया गया, वर व वधू पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार किया गया।
मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सरकारी खर्चे पर जनप्रतिनिधियों व जिले के उच्चाधिकारियों की मौजदूगी में 251 जोड़ों की शादी करायी गयी। मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना में वर-वधू को अन्य उपहार भी दिये गये जैसे-एक जोड़ी बिछिया चॉदी की, एक जोड़ी पायल चांदी की, एक गद्दा, एक कम्बल, दो बेडशीट, दो तकिया, एक बक्सा, एक की पैड मोबाइल, एक टेबल फैन, एक तीन लीटर का कुकर, एक डीनर शेट स्टील का, एक श्रृंगारदान, एक लेडीज घड़ी, एक दीवाल घड़ी, एक कलश, एक साड़ी कढ़ाईदार, पैंक व शर्ट का कपड़ा, चुनरी, भांवर हेतु गुलाबी भेटा आदि सामान भेंट किया गया। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर-वधू के दैनिक व जरूरी उपयोग हेतु एक कीट भी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर ग्रासिम इण्डस्ट्रीज द्वारा सभी 251 वधूओं को एक-एक साड़ी भी दान के रूप में भेंट किया गया। डायट परिसर में शादी समारोह के रूप में तब्दील था। घराती व बाराती के पक्ष के जो नागरिक मौके पर पहुंचे सभी का सत्कार किया गया और लजीज पकवान भी खिलाये गये। शंख ध्वनि से शादी समारोह श्री गणेश किया गया और पंचांग पूजन धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया। शादी समारोह को सम्बोधित करते हुए मा0 जनप्रतिनिधियों ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाय। इसके लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाय, जिससे कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित न रह सके।
शादी समारोह में विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष सत्यनारायण, मंजू गिरी,मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ0 अमरेन्द्र पौत्स्सायन, जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध नागरिकगण, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, मीडिया के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। वर तथा वधू पक्ष के परिवारजन आदि ने शादी समारोह कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग किया। शादी समारोह कार्यक्रम का।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button