उत्तर प्रदेश
उपजिलाधिकारी द्वारा गठित राजस्व टीम ने ठेमा नदी से अवैध बालू उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा,हड़कंप

दुद्धी(रवि सिंह) सोनभद्र। प्रतिदिन अवैध उत्खनन से प्रशासन का किरकिरी की आए दिन मिल रहे सूचना को लेकर आज प्रातः नगर पंचायत दुद्धी कस्बे सहित कई गांवों की प्यास बुझारही,जीवनदायिनी ठेमा नदी से अवैध उत्खनन कर रहे बालू की रेत को उपजिलाधिकारी श्री रमेश कुमार द्वारा गठित अवैध खनन को राजस्व टीम विमलेश कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार पांडे, अमित शुक्ला व गौरव सिंह चंदेल राजस्व टीम द्वारा नदी के मुख्य धारा से बालू लोड कर एक *नीले रंग की पुरानी पावरटेक ट्रेक्टर* जैसे ही सड़क पर आई मौके पर मौजूद राजस्व दस्ते नें ट्रैक्टर को पकड़ लिया और तहसील कैंपस में लोड बालू ट्रेक्टर को खड़ा करा दिया l