दीनबन्धु के जुबानी ,प्रदेश सुनेगा कहानी

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:बेसिक शिक्षा विभाग नित नयी अंगडाईया ले रहा है,जिस उर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य हो रहा है ,अब वो दिन दूर नहीं की बेसिक के छात्र अवधारणाओं के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे।
जहाँ एक और कक्षा कक्ष की छवि को बदलते हुये तकनीकों के साथ शिक्षकों के कौशल को प्रशिक्षण द्वारा निखारा जा रहा वहीं दूसरी ओर पाठ्यक्रम को प्रक्रिया के साथ-साथ विषयवस्तु की अवधारणा को मजबूत किया जा रहा है।
बच्चे कहानियों के माध्यम से जल्दी सीखते हैं ,इसी रिसर्च को ध्यान में रखकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विषयों के पाठ्यपुस्तक में निहित विषयवस्तु की अवधारणाओं को कहानी के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।
इसके लिए प्रदेश से चुनिन्दा शिक्षकों को जिम्मेदारी मिली है।सोनभद्र से एकमात्र शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय विसुन्धरी के गणित शिक्षक दीनबन्धु त्रिपाठी का चयन किया गया है,जो सोनभद्र को गौरव की बात है। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक अजय सिंह द्वारा डायट को भेजे पत्र के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुयी है।
दीनबन्धु त्रिपाठी को कक्षा सात के गणित विषय की विषयवस्तु वाणिज्यिक गणित व क्षेत्रमिति की अवधारणा को सपष्ट करने हेतु कहानी निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। बताते चलें कि दीनबन्धु त्रिपाठी इसके पूर्व भी राज्य स्तर कहानी के विजेता रह चुके हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल,खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द राय समेत तमाम शिक्षकों ने बधाई दी है।