करेंट से युवक की मौत,कोहराम

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:घोरावल कोतवाली क्षेत्र के परसौना गांव में शनिवार की दोपहर बिजली के ख़म्भे पर चढ़े एक व्यक्ति की करेंट से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक परसौना गांव के शिव कोल (40) पुत्र बुल्लूर दोपहर के वक़्त बिजली के ट्रांसफॉर्मर युक्त ख़म्भे पर चढ़ गया जिस समय विद्युत आपूर्ति बंद थी। उसी समय आपूर्ति शुरू हो गई। करेंट के प्रभाव से उसी वक्त वह चिपक गया और ट्रांसफार्मर पर झूल गया और विद्युत प्रवाह से पूरा शरीर बुरी तरह से झुलस गया। गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने बिजली विभाग को सूचित कर सप्लाई बंद कराई। तब जाकर उसे नीचे उतारा गया। उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर उभ्भा चौकी इंचार्ज पहुंचे। और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चर्चाओं में रहा कि वह किसी बात से नाराज होकर ख़म्भे पर चढ़ गया था। लेकिन पुलिस की माने तो वह तार जोड़ रहा था।