आर्केस्ट्रा को लेकर दो पक्षो में लाठी-डंडों से मारपीट

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह गांव में रविवार की देर रात विद्यालय के पास खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद हो गया। और मामला इस कदर बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में घायल प्रमोद कुमार पटेल निवासी दुगौलिया थाना पन्नूगंज ने सोमवार को घोरावल कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि वह आर्केस्ट्रा लेकर मुड़ीलाडीह गांव आये थे।कार्यक्रम एक निजी विद्यालय परिसर में आयोजित था। जहां उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। उसी दौरान गाड़ी हटाने को लेकर पठका गांव के रहने वाले श्याम बिहारी और अधवार गांव निवासी सुग्रीव प्रसाद से उनका वाद विवाद हो गया, लाठी-डंडों से मारपीट हो गई। प्रमोद के मुताबिक पीठ पैर सिर में चोट आई। पुलिस ने घायल प्रमोद कुमार पटेल (32) का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। और मामले में आरोपित सुग्रीव प्रसाद तथा श्याम बिहारी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने सुग्रीव प्रसाद तथा श्याम बिहारी को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।