श्रमिक के मौत के मामले में सात के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव में बीते 25 फरवरी को मिर्जापुर जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी पिंटू कोल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। श्रमिक के तौर पर वह मड़िहान से घोरावल क्षेत्र में धान लादने के लिए आया था। इस मामले में मृतक के पिता रामनरायन पुत्र स्वर्गीय जमुना निवासी महमदपुर ने घोरावल कोतवाली में मंगलवार को तहरीर देकर 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। रामनरायन ने तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र पिंटू धान लादने गाड़ी डीसीएम मालिक अशोक निवासी रजौहा थाना मड़िहान और दूसरी गाड़ी टिपर के मालिक अमरेश निवासी सुगापाख और साथ मे मुहम्मदपुर निवासी सुरेश व रामनिवास, हिनौता निवासी अनिल तथा रजौहा निवासी प्रकाश व पुद्दी उर्फ कैलाश के साथ घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव में रिंकू सिंह के यहां 25 फरवरी को धान लादने के लिए आया था। उसी रात में उसकी मृत्यु हो गई। रामनरायन ने बताया कि इन सभी लोगों ने उसके पुत्र पिंटू को मृत हाल में उसके घर के दरवाजे पर छोड़कर वहां से निकल लिए। पोस्टमार्टम की कार्रवाई मड़िहान पुलिस द्वारा कराया जा चुका है। रामनरायन की तहरीर पर घोरावल पुलिस ने रामनिवास ,पुद्दी उर्फ कैलाश, प्रकाश, सुरेश ,अनिल , डीसीएम गाड़ी मालिक अशोक और टीपर मालिक अमरेश के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।