आकाशीय बिजली से नगवा निवासी अनीता की हुई मौत

आकाशीय बिजली से नगवा निवासी अनीता की हुई मौत
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम नगवा में आज प्रातः जब आसमान में घनघोर बादल छाई हुई थी ।और बादलों की गरज के साथ बारिश भी हो रहा था उसी मौसम में 18 वर्ष की अनिता कुमारी पुत्री बबलू निवासी ग्राम नगवा महुआ के पेड़ का डोरी बिनने के लिए पेड़ के नीचे रुकी हुई थी अचानक बिजली की कड़क से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई ।सामुदायिक केंद्र दुद्धी परिजनों द्वारा एम्बुलेंस 108 से लाया गया।चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।आये दिन वज्रपात की चपेट में आदिवासी पेड़ों के नीचे महुआ डोरी बिनने या अन्य कार्य करने के नियत होने के कारण बारिष होने पर पेड़ों के नीचे वर्षा के समय छुप जाते हैं जिससे वज्रपात की चपेट में आने से जनधन की भारी हानि देखने को मिल रही शासन-प्रशासन द्वारा तड़ित चालक यंत्र का विस्तार सिर्फ कागजों तक है. वरना जनधन की हानि होने से क्षेत्र के आदिवासियों को बचाया जा सकता है ।