उत्तर प्रदेश
सड़क निर्माण के लिए महिलाओं ने लगाया गुहार

सड़क निर्माण के लिए महिलाओं ने लगाया गुहार
डाला:चोपन विकास खंड के अंतर्गत स्थित डाला चढ़ाई पर ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण की गुहार लगाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 70 परिवार वाला इस क्षेत्र में आज तक सड़क बन नहीं पाई है जबकी इस रास्ते से परासपानी,तेलगुड़वा पश्चिम, छपरहवा व सलईबनवा के आदिवासी ग्रामीणों के द्वारा भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।सड़क सही नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को नाले में से होकर गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है पहाड़ और नालों के रास्ते जो पानी आते हैं वह भी एक जगह एकत्रित हो जाता है जिससे की बच्चो, स्थानीय लोगों व महिलाओं को पानी में से ही आना जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने जन-प्रतिनिधियों से जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराने का मांग की।इस मौके पर ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।