उत्तर प्रदेश
मोडिफाइड डिवाइस के साथ साइबर ठगी गिरोह का एक सदस्य धराया

विनय सिंह चंदेल
वैनी। इलाहाबाद इंडियन बैंक शाखा खलियारी में साइबर ठगी गिरोह का एक सदस्य शाखा प्रबंधक की सक्रियता से धराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबली निवासी कुबराडीह थाना चकरघटा जनपद चंदौली, शाखा खलियारी के नाम से संचालित वैनी में बैंक के अंदर मोबाइल से वीडियो बना रहा था। शाखा प्रबंधक ने शक के आधार पर गेट बंद करवाकर पुलिस को सूचित किया। और पूछताछ शुरू की तो पता चला उक्त व्यक्ति कही पर बीसी संचालक है।मौके पर पहुची पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली जिसमे अंगूठा लगाने के लिए मोडिफाइड डिवाइस और मोबाइल डाटा कनेक्टर बरामद किया।वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस रायपुर थाने ले गयी है।थाना प्रभारी विश्वजीत राय ने कहा कि आईटी सेल की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।