*Lic प्रबन्धक व बीओ ने स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को शिल्ड,ट्राफी देकर किया सम्मानित*

करमा, सोनभद्र(मुस्तकीम खान)भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा राबर्ट्सगंज के शाखा प्रबंधक व डीओ शिवचरण यादव ने रज़ा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया के प्रांगण में क्लास में प्रथम व दृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को lic की तरफ शिल्ड व ट्राफी ईनाम वितरण किया। प्रबंधक महोदय ने बताया कि हमारी भारतीय जीवन बीमा निगम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ साथ सरकार के सामाजिक कार्यों में सरकार के साथ खड़ी रहती है चाहे वो सड़क निर्माण का कार्य हो चाहे पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था हो या चिकित्सा क्षेत्र हो हर जगह हमारी कम्पनी सरकार के कार्य में सहयोग करती है इसी प्रकार इण्टर पास निर्धन गरीब असहाय बच्चे बच्चियों के शिक्षा के लिए हर माह छात्रवृत्ति योजना आदि द्वारा समाजिक कार्य किया जाता है इस मौके पर lic क्लब मेम्बर वकील अहमद खान, विद्यालय प्रबंधक हाफिज शरीफ खान ,प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर मौर्य, भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ,पूर्व प्रधान रविन्द्र जायसवाल, अंगद मौर्य, मुर्शिद खान ,मुख्तार अहमद, सरताज अहमद, विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व बच्चे उपस्थित रहे।