पुलिया के नीचे गिरा सीमेंट लदा ट्रक,ट्रक में लगी भीषण आग

बाल बाल बचा ट्रक चालक,सूचना पाते ही मौके पर पंहुची पुलिस
थाना क्षेत्र के जमतिहवा नाले के पास की घटना
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह) थाना क्षेत्र के मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर स्थित जमतिहवा नाले पर स्थित पुलिया के नीचे रविवार को शाम लगभग 6:30 बजे सीमेंट लदा एक ट्रक गिर गया।ट्रक के गिरने के बाद चालक के सुरक्षित निकलते ही अचानक ट्रक में भंयकर आग लग गयी।देखते देखते पूरा ट्रक सीमेंट सहित जलकर राख हो गयी।।रास्ते मे जा रहे राहगीरों ने थाने को इस घटना की सूचना दिया।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह अपने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पंहुच गए।आग लगते ही कुछ देर के लिए सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।ट्रक चालक राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह अमेठी जिले से सीमेंट लेकर म्योरपुर आ रहा था कि जमतिहवा नाले के पास बैक होकर पुलिया के नीचे पलट गई।किसी तरह उसने ट्रक से निकल कर अपनी जान बचाई।