उत्तर प्रदेश

विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च – टीबी हारेगा , देश जीतेगा

सोनभद्र:टीबी मुक्त भारत अभियान गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च के उपलक्ष में आज दिनांक 22 मार्च 2021 को जनपद सोनभद्र में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसे जिला क्षय रोग अधिकारी , सोनभद्र के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना की गयी जो कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी , सोनभद्र से प्रारम्भ होकर राबर्ट्सगंज नगर के विभिन्न गलियों से होते हुए आरटीएस क्लब मैदान में समा के रूप में परिवर्तित हो गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा 0 नेम सिह , जिला क्षय रोग अधिकारी डा 0 बी 0 के 0 अग्रवाल उपस्थित थे । रैली में मुख्य रूप से साई हॉस्पिटल एवं कीर्ति पॉली हॉस्पिटल की ट्रेनीज नर्सेस तथा स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय कय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे । जिला अय रोग अधिकारी डा ० बी ० के ० अग्रवाल ने टी ० बी ० कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा यह भी बताया कि विश्व टी ० बी ० दिवस 24 मार्च को ही मनाया जाता है । संयुक्त निदेशक क्षय ) / राज्य व नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी , उ 0 0 लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में एक सप्ताह तक मनाये जाने के दिशा निर्देशों के क्रम में निम्नलिखित कार्यक्रम किये जायेगे दिनांक 19 मार्च 2021 को संत कीना राम महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन । 2 दिनांक 20 मार्च 2021 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला टीवी फोरम की बैठक का आयोजन । 3 दिनांक 2 मार्च 2021 जनजागरूकता रैली का आयोजन । 4 दिनांक 24 मार्च 2021 प्रत्येक प्लाक पर एक इण्टर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन । 5. दिनांक 24 मार्च 2021 को हेल्थ वेलनेस केन्द्रों पर सामुदायिक बैठकों का आयोजन 6. दिनांक 25 मार्च 2021 को जिला क्षय केन्द्र राक्र्टसगंज में मिडिया ओरियन्टेशन । रैली के उपरान्त आयोजित गोष्ठी में मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभदट नेम सिंह ने टीबी जन जागरूकता के संदर्भ में विस्तार से बताया तथा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा अवगत कराया । लगातार 6 से 8 महीने तक दवा खाने से टी 0 वी 0 की बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है । टीवी की जाँच एवं इलाज त्याख्य केन्द्रों पर निःशुल्क दिया जाता है । सरकारी अश्या प्राइवेट चिकित्सालय के माध्यम से उपचार – स्त मरीजों को इलाज के दौरान पौष्टिक आहार हेतु रू 0 50000 प्रतिमाह मरीजों को उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है । जनपद में 11 टी 0 बी 0 यूनिट , 27 बलगम जाँच केन्द 108 उपचार केन्द्र क्रियाशील है । जिला क्षय रोग अधिकारी डा ० बी ० के ० अग्रवाल ने बताया कि पीडित व्यक्ति के खोसने जीकने से दूसरे स्वरूप व्यक्ति को यह बीमारी लग जाती है । छोटे स्कूली बच्चे इस बीमारी के शिकार जल्दी हो जाते है । इधर – उधर घूमने तथा साझा तौलिया , रूमाल , चादर आदि का प्रयोग करने से भी इस बीमारी को बताया मिलता है । किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय से खाँसी आ रही हो , शाम से बुखार चढता हो सीने में दर्द खाँसी के साथ खून आना आदि इसके प्रमुख लक्षण है । यदि इसका समय पर लगातार इलाज न कराया जाय तो यह बीमारी शरीर के अन्य अंगो में भी फैल जाती है । अतः हम सबको यह प्रण करना है कि नयी ताकत नयी सोच एवं नयी समर्पण की भावना से कार्य कर टी ० बी ० से होने वाली मौत को रोकेंगे । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button