टैंकर ने मॉ व बेटी को रौंदा,पिता गंभीर रूप से घायल

मधुपुर(शिव दास वर्मा)सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के हिनौता ग्राम सभा अमौंलिया के पास धुंआस खुर्द निवासी पंकज 30 वर्ष पुत्र रामविलास अपनी पत्नी काजल 26 वर्ष व पुत्री प्रिया 5 वर्ष को बाइक पर बैठाकर दवा कराने हेतु ग्राम सभा हिनौता के अमौलियां गांव जा रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे टैंकर ने ओवरटेक करने के चक्कर में धक्का मार दिया जिससे मौके पर माता व पुत्री की मौत हो गई, तथा पंकज 30 वर्ष पिता गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर के आसपास पंकज अपनी पत्नी काजल व पुत्री को बाइक पर बैठाकर दवा कराने हेतु एक प्राइवेट डॉक्टर के पास अमौलियां पहुंचे ही रहे थे, तभी सोनभद्र से वाराणसी जा रहे तेज गति से एक टैंकर ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए वाराणसी की तरफ भाग निकला। टैंकर ने बाइक सवारों को ऐसा साइड मारा कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित ग्राम सभा हिनौता की ग्राम अमौलिया में माता व पुत्री की मौके पर हीमौत हो गई। तथा 30 वर्षीय पंकज (पिता)गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस के सहारे इलाज हेतु जिला अस्पताल लोढी भेजा गया, तथा घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी सुकृत मनोज कुमार राय मौके पर पहुंच गए थे। तब तक पीछे से हल्का चौकी प्रभारी हिंद वारी पहुंच कर मृतकों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।