विवाहिता की तहरीर पर युवक के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

विवाहिता की तहरीर पर युवक के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
बीजपुर( बग्घा सिंह)सोनभद्र:28 जून। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर पुनर्वास प्रथम निवासिनी एक विवाहित महिला की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवक के ऊपर छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। विवाहित महिला ने रविवार को पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि जब वह शौच के लिए बाहर गई हुई थी उसी दौरान ग्राम सभा बीजपुर पुनर्वास प्रथम निवासी राजेश कुमार पुत्र राजाराम ने उसका हाथ पकड़ कर खींचते हुए छेड़खानी का प्रयास किया। विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए किसी से न बताने के लिए चेताया व धमकी भी दी। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार के बिरुद्ध आई पी सी की धारा 354 व सी आर पी सी की धारा 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले के सत्यता की जांच के लिए विवेचना शुरू कर दी है।