उत्तर प्रदेश
शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग

रामगढ़ (विनय सिंह चंदेल)होली के हुड़दंग में जहां एक ओर लोग लोग गीतों पर मस्ती में झूम रहे थे वहीँ पर नई बाजार के पास शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी। तत्काल राहत एवं बचाव कार्य हेतु आस पड़ोस के ग्रामीड जुटे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।