उत्तर प्रदेश
झोपड़ी मे मनचलो ने लगाई आग,झोपड़ी जलकर हुई राख

सोनभद्र:रावर्ट्रसगंज कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले पुलिश लाइन रोड के तिमुहानी पर ट्रक के टायर पन्चर बनाने की दुकान पर रात 11 बजे लगा दिया गया आग आग लगने से झोपडी जल कर हुई राख जलाने वाले कौन है पता नही चल सका प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्नुगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पडरी कला के मंजुर साह पुत्र सत्तार व लडके इर्फान ने लोढी टोल प्लाजा के पास चुर्क पुलिश लाइन मोड पर पंचर की दुकान खोलकर घर का रोजी रोटी चलाता था होली का पर्व मनाने के लिए इर्फान घर आया था किसी ब्यक्ति द्वारा रात में झोपड़ी में आगलगा दिया गया पुरी तरह से झोपडी जलकर राख हो गयी