उत्तर प्रदेश
*अनियंत्रित अर्टिका कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार की टक्कर

*अनियंत्रित अर्टिका कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार की टक्कर*
बाइक सवार बुरी तरह घायल
सोनभद्र-उमेश कुमार सिंह थाना अनपरा अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर राष्ट्रीय राज्य मार्ग समीप गेट नम्बर दो पर पीछे से आ रही तेजरफ्तार अर्टिका कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार की टक्कर बाइक सवार बुरी तरह घायल आनन फानन में राहगीरों की मदद से घायल को नेहरू चिकित्सालय भेजा गया घायल युवक की पहचान राहुल यादव पुत्र जगत यादव उम्र तकरीबन २०वर्ष बैरपान निवासी थाना अनपरा सोनभद्र बताया जा रहा हैं।