अज्ञात चोरों ने आढ़त की दुकान को बनाया निशाना, हजारो का माल साफ

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कस्बे के वार्ड नंबर चार में होलिका दहन की रात अज्ञात चोरों ने एक आढ़त की दुकान को निशाना बनाया। भुक्तभोगी घोरावल नगर निवासी प्रमोद शर्मा ने बताया कि जब वह दुकान खोलने के लिए सोमवार को पहुंचा तो बाहर का ताला टूटा था। भीतर देखा तो दुकान का अनाज काफी मात्रा में चोरी हो चुका था। दुकान के भीतर पिछवाड़े भाग में लगे दरवाजे से चोरों ने माल को पार कर दिया। प्रमोद शर्मा के मुताबिक उसकी दुकान घोरावल के वार्ड नंबर चार आरा मशीन के पास है। रविवार की रात उसने दुकान बंद कर होलिका दहन के कार्यक्रम में शामिल हुआ और अपने घर चला गया। सोमवार को जब दुकान पहुंचा तो बाहर लगा हुआ ताला टूटा पाया। वह हैरत में पड़ गया, उसने जैसे ही दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया तो नजारा देख दंग रह गया। भीतर रखा हुआ पांच बोरी सरसों, एक बोरी तीसी, एक बोरी अरहर तथा 25 किलो के लगभग चना चोरी हो गया। चोर पिछवाड़े के रास्ते लगे हुए दरवाजे से अनाज पार कर लिए और उसी रास्ते से अनाज बिखरा हुआ पड़ा था। घटना की सूचना उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी मौके पर पीआरवी पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। रहवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर और कुछ ही दूरियों पर कई चोरियां हो चुकी हैं। पिकेट पर जवान क्या कर रहे हैं इसका पोल खुल रहा है