उत्तर प्रदेश
उधार का पैसा मांगने पर महिला के साथ मारपीट,दी तहरीर

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव में उधार दिए रुपये वापस मांगने पर महिला के साथ मारपीट हुई। बुधवार को खुटहां निवासी रानी देवी पत्नी गणेश ने कस्बा चौकी पर तहरीर देकर बताया कि उसकी गांव में ही अपनी दुकान है। उसका आरोप है कि खुटहां के ही पियरी चक मे रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी दुकान से 500 रुपये का सामान उधार ले रखा था। मंगलवार को उसके द्वारा उधार के पैसे वापस मांगने पर कहासुनी की गई। और कहासुनी मारपीट में बदल गई। तहरीर में दो अन्य का नाम भी दिया गया जिनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने भी मारपीट किया है।महिला ने जांचकर उचित कार्यवाही की मांग की है।उसके द्वारा बताया गया कि घटना 30 मार्च की है जिसकी सूचना पहले मौखिक और फिर 31 मार्च को लिखित दी गयी है।