उत्तर प्रदेश
गड्ढे में डूबने से 2 वर्षीय बालक की मौत

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ ग्राम पंचायत के नौगढ़वा ग्राम मे मंगलवार की रात गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़वा ग्राम निवासी शिवाजीत दो वर्ष पुत्र राजू अपने घर के आंगन में खेल रहा था। शाम 6 बजे जब घर में दिखाई नहीं पड़ा तो लोगों ने खोजबीन शुरू किया। घर के पास गड्ढे में देर शाम उसका शव उतराया हुआ मिला। स्वजनों द्वारा घोरावल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में रात 8 बजे लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे को देखकर मृत घोषित कर दिया। जिससे स्वजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दिए बिना स्वजन उसे लेकर घर चले गए और अंत्येष्टि कर दिए। बताया जाता है कि घर के पास मात्र 2 फीट गड्ढा था जिसमे डूबने से बालक की मौत होने से लोग हतप्रभ है।