उत्तर प्रदेश
*फरार अभियुक्त के घर थाना जुगैल द्वारा नोटिस चस्पा किया गया

जुगैल (अशोक मद्धेशिया संवाददाता) जुगैल/थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत थाना जुगैल द्वारा चेतलाल उर्फ रामविचार अगरीया पुत्र स्व सुखदेव अगरिया निवासी ग्राम पंचायत जुगैल टोला चरका पर थाना जुगैल पर मु0अ0स0 3/2 धारा 304 भादवि दण्ड विधान पजिकृत है जिसमे मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त चेतलाल उर्फ रामविचार अगरीया अभियुक्त पर माननिय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद सोनभद्र के द्वारा जारी धारा 82 के तहत उतघोषणा किया गया जिसमे थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार पाण्डेय व एस आई विजय शंकर यादव मय हमराही द्वारा अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा किया गया और आरोपी अभियुक्त थाना जुगैल मे हाजीर हो जाए या फिर मा0 न्यायलय मे हाजीर हो जाए नही तो अभियुक्त सम्पति कुर्क किया जाएगा।