श्रीराम कथा के तीसरे दिन भगवान की बाल लीला का हुआ वर्णन
घोरावल(पी डी)घोरावल ब्लॉक के गुरेठ ग्राम में चल रहे श्री रामचरितमानस महायज्ञ के तीसरे दिन मानस कथा वाचिका मानस माधुरी सुनीता पांडे ने भगवान श्री राम के बाल लीलाओं का वर्णन किया और कहा कि भगवान ने अयोध्या में अपनी लीलाओं को करते हुए 1 वर्ष की अवस्था में माता कौशल्या से खिलौने के रूप में चंद्रदेव को मांग लिया विनय पत्रिका के अनुसार” कबहु ससि मांगत आरि करें, कब हूं प्रतिबिंब निहारी डरे ! इसी प्रकार कृष्ण लीला में भी भागवत के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने प्रथम बार माता यशोदा से खिलौने के रूप में चंद्रमा की मांग किया भगवान ने मानस के अनुसार शिवजी से” अब विनती मम सुनहूं शिव, कहेऊ करेवू कर जोर ! जाई विवाहेऊ शैल जाहि यह मोहि मांगे देहु !! बाल लीला में भगवान ने एक बार माता कौशल्या को भी अपने चतुर्भुज रूप का दर्शन कराया बाल लीलाओं में भगवान ने माता कौशल्या के लगाए हुए भोग को ग्रहण किया जिसको माता कौशल्या ने अपनी आंखों से देखा और दूसरी तरफ उसी समय वह पालने में बालक के रूप में लेटे हुए थे किस प्रकार भगवान ने अपने बाल जीवन में अपने परिवार व संसार को अपने लीलाओं से आनंदित किया इस अवसर पर पंडित हरिराम मिश्रा, पूर्व विधायक तीरथ राज, श्याम बली पाठक, अर्जुन प्रसाद तेज लाल कोल विनोद पांडे, विनोद तिवारी, गुलाब लाल,, रामानंद पांडे, ठाकुर प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे