मारवाड़ी युवा मंच एंव सोन महिला शाखा द्वारा राजस्थान भवन में होली मिलन के उपलक्ष्य में श्याम बाबा के कीर्तन का हुआ आयोजन

सोनभद्र: रविवार को मारवाड़ी युवा मंच एंव सोन(महिला शाखा) शाखा द्वारा नगर स्थित राजस्थान भवन में होली के उपलक्ष में श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गायक संजीव शर्मा और नीरज केजरीवाल द्वारा अपनी मधुर वाणी से प्रभु का गुड़ गांण किया गया एवं फूलों की होली के साथ सदस्यो ने बाबा के भजनो का आनंद लिया|संजीव शर्मा द्वारा सुप्रसिद्ध भजन मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,डोली के खैच के राखो जी ये है बाबा का निशान,तेरे दर पे आना मेरा काम था और नीरज केजरीवाल जी द्वारा छप्पनभोग,होली खेल रहे बाके बिहारी,आज बिराज में होली री रसिया गाये गए|कार्यक्रम के संयोजक विकास चौधरी,मनोज अग्रवाल और रितेश अग्रवाल रहे|प्रमुख मौके पर मंच के संरक्षक विजय कनोडिया एवं विमल अग्रवाल द्वारा नए अध्यक्ष श्री अमित गोयल जी,महामंत्री शिखर केडिया और कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया,पूर्व अध्यक्ष रवि सर्राफ,संजय अग्रवाल,प्रदीप खेतान,अर्पण बांका सचिन अग्रवाल,राधा रमण अग्रवाल,राज कुमार अग्रवाल दुर्गा परशुरामपुरिया ओमप्रकाश गोयल रत्न चौधरी अनुज केडिया किशोर केडिया राकेश जालान रमेश गोयल आशुतोष झून झुन वाला,देवंशु केजरीवाल,हिमांशु केजरीवाल,रवि केजरीवाल,महिला मंच की अध्यक्षा निशा अग्रवाल,महामंत्री पायल गोयल,कोषाध्यक्ष निक्की कनोडिया,दीप्ति केडिया,ऋतु जालान,खुशबू खैतान,अर्चना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे|